Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCourt Lifts Ban on Jwalpa Dham Temple Renovation Near Satpuli

ज्वाल्पा धाम मंदिर का शीघ्र होगा सौंदर्यीकरण

सतपुली के समीप स्थित सिद्धपीठ ज्वालपा धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य अब शीघ्र ही शुरू होगा। न्यायालय ने निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटा दिया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 12 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
ज्वाल्पा धाम मंदिर का शीघ्र होगा सौंदर्यीकरण

सतपुली के समीप स्थित सिद्धपीठ ज्वालपा धाम मंदिर के स्वरूप का संवर्धन और सौंदर्यीकरण का काम शीघ्र ही आरंभ होगा। निर्माण कार्य पर अस्थाई रूप से लगाई गई रोक को न्यायालय ने हटा दिया है। शनिवार को यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष सेनि. कर्नल शांति प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पिछले साल 10 मई को मंदिर को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए भूमि पूजन किया गया था लेकिन धाम में ही रहने वाले कुछ लोगों ने इस कार्य को रोकने के लिए सिविल न्यायालय पौड़ी में वाद दायर कर दिया था। इस कारण मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य नहीं हो पाया। मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 9 अप्रैल 2025 को वाद को निरस्त कर दिया। वाद के निरस्त होने के बाद अब मंदिर सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र आरंभ किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें