ज्वाल्पा धाम मंदिर का शीघ्र होगा सौंदर्यीकरण
सतपुली के समीप स्थित सिद्धपीठ ज्वालपा धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य अब शीघ्र ही शुरू होगा। न्यायालय ने निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटा दिया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल भूमि...

सतपुली के समीप स्थित सिद्धपीठ ज्वालपा धाम मंदिर के स्वरूप का संवर्धन और सौंदर्यीकरण का काम शीघ्र ही आरंभ होगा। निर्माण कार्य पर अस्थाई रूप से लगाई गई रोक को न्यायालय ने हटा दिया है। शनिवार को यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष सेनि. कर्नल शांति प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पिछले साल 10 मई को मंदिर को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए भूमि पूजन किया गया था लेकिन धाम में ही रहने वाले कुछ लोगों ने इस कार्य को रोकने के लिए सिविल न्यायालय पौड़ी में वाद दायर कर दिया था। इस कारण मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य नहीं हो पाया। मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 9 अप्रैल 2025 को वाद को निरस्त कर दिया। वाद के निरस्त होने के बाद अब मंदिर सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र आरंभ किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।