Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीContribution of youth is important in the social and economic development of the country seminar organized in Dharmanand Uniyal Government College

देश के सामाजिक और आर्थिक विकास मे युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में गोष्ठी आयोजित

छात्र-छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुये कठिन परिश्रम की बात कही। साथ ही कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता लिहाजा कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। 

Himanshu Kumar Lall टिहरी, लाइव हिन्दुस्तान, Fri, 9 Feb 2024 09:54 PM
share Share

नरेन्द्र नगर युवा संवाद: भारत@2047 कार्यक्रम के तहत धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आईक्यूएसी के बैनर तले एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में नरेन्द्रनगर स्थित बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं शीतल और उपासना के नेतृत्व में प्रतिभाग कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई और विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह पुंडीर रहे। अपने स्वागत सम्बोधन में प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि जब हम संगठित होकर किसी दिशा में काम करते हैं तो सार्थक परिणाम मिलते है इसलिए विकसित भारत की ओर किए जा रहे प्रयासों में एकता और एकजुटता की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

साथ ही जोड़ा कि 2047 में देश को आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर हमें एक विकसित भारत का निर्माण करना है। गोष्ठी में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई ने युवा संवाद: विकसित भारत@2047 विषय पर बोलते हुये कहा कि देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में युवाओं का योगदान महत्त्वपूर्ण है ।

 

साथ ही कहा कि हम एक  ऐसे राष्ट्र की कल्पना कर रहे हैं जहां भ्रष्टाचार ना हो, सशक्त महिलायें, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार सबके लिए सुलभ हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुये कठिन परिश्रम की बात कही। साथ ही कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता लिहाजा कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। 

वही क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुरेन्द्र सिंह पुंडीर ने देश की विरासत पर गर्व करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत@2047 पर अपने विचार साझा करने का अवसर प्रदान करना है ताकि भारत के नीति निर्माता विकसित भारत के ड्राफ्ट निर्माण में उत्कृष्ट विचारों को शामिल कर सकें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ सृचना सचदेवा ने कहा कि युवा शक्ति के कार्यों से ही राष्ट्र को आकार मिलता हैं और विकसित राष्ट्र संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा ताकि वर्ष 2047 तक भारत विकासशील का चोला उतारकर विकसित राष्ट्र के रूप मे स्थापित हो सके।  कार्यक्रम में “मेरे सपनों का भारत 2047” विषय पर आयोजित निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
 

निबंध प्रतियोगिता मे ज्योति बीएससी तृतीय वर्ष ने पहला स्थान जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेन्द्रनगर की लक्ष्मी और निशा पुंडीर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा  नेहा जोशी   प्रथम प्राप्त करने में कामयाब रहीं तो वहीं बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा प्रिया ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान शीतल नेगी बीएससी तृतीय वर्ष ने हासिल किया।

विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई द्वारा पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। गोष्ठी में प्रो. आशुतोश शरण, डॉ. जितेंद्र नौटियाल ने भी विकसित भारत के सपने पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ सभी छात्र/ छात्राएं उपस्थित  रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें