Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCongress Protest Demands Water Bill Waiver and Connection Protection in New Tehri

कांग्रेस का पानी के बिल माफ करने को लेकर प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कमेटी ने जल संस्थान कार्यालय के समक्ष पानी के बिल माफ करने और कनेक्शन न काटने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि बांध प्रभावित नई टिहरी के निवासियों के बिल हनुमंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 2 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस का पानी के बिल माफ करने को लेकर प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कमेटी ने पानी के बिल माफ करने व कनेक्शन न काटने की मांग को लेकर बुधवार को जल संस्थान कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदशर्न कर रोष जाहिर किया। जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही बंद करने मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में बुधवार को जल संस्थान के ईई कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर पानी के बिलों की वसूली व वसूली न होने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही पर रोष जाहिर करते हुए जमकर धरना-प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने इस मौके पर कहा कि बांध प्रभावित व विस्थापित नई टिहरी के निवासियों के बिल हनुमंत राव कमेटी के सिफारिश पर माफ होने चाहिए। सीएम सहित पूर्व पेयजल मंत्री इसकी घोषणा तक कर चुके हैं। इस बाबत शहर में होर्डिंग्स लगाकर प्रचार तक किया जा चुका है। लेकिन अब पानी के बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाकर जल संस्थान लोगों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही कर रहा है। जो कि उचित नहीं है। बांध प्रभावितों को भानिवाला, पथरी व बंजारावाला में पानी के बिलों की माफी की सुविधा है, तो फिर नई टिहरी के प्रभावितों व विस्थापितों के साथ क्यों भेदभाव किया जा रहा है।

ईई केा ज्ञापन सौंपकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही बंद करने की मांग की। नहीं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, जुनेद, बद्धिपाल परमार, चंदू, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत, गबर सिंह रावत, अनिता देवी, रीना देवी, उषा देवी, कमला, रेखा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें