Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCongress Party Launches Election Office in Ghansali Amid Promises of Development

घनसाली में कांग्रेसी प्रत्याशी का कार्यालय हुआ शुरू

घनसाली, संवाददाता। नगर पंचायत घनसाली में कांग्रेस पार्टी का चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ। कार्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 8 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
घनसाली में कांग्रेसी प्रत्याशी का कार्यालय हुआ शुरू

नगर पंचायत घनसाली में कांग्रेस पार्टी का चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ। कार्यालय का उद्धघाटन पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी व पूर्व प्रमुख विजय गुंसोला ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ उत्तराखंड लाज में कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति पर विचार कर अलग-अलग वार्डों में समूह के साथ चुनाव-प्रचार करने का निर्णय लिया। पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि घनसाली में पार्टी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने भाजपा के दुष्प्रचार का करारा जवाब देते हुए कहा कि जितना विकास कांग्रेस के शासन काल में हुआ, वह कोई नहीं कर सकता है। भाजपा मात्र ढोल पीटने के अलावा कुछ भी विकास कार्य नहीं कर पाई। पूर्व प्रमुख विजय गुंसोला ने कहा की भाजपा मात्र दिखावा कर जनता को बरगलाने का काम करती है। जबकि विकास के कोई वादे पूरे नहीं कर पाई। उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद घनसाली नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेसियों में लक्ष्मी प्रसाद जोशी,जसवीर नेगी, पार्टी प्रत्याशी शंकरपाल सजवान, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, शुरवीरलाल, अबल सिंह रावत, दिनेश लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें