Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीCongress Accuses Government of Mismanagement in Devprayag Postal System

डाकघरों में बाहरी लोगों की नियुक्ति का विरोध

जिला कांग्रेस कमेटी ने देवप्रयाग विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डाक व्यवस्था की खराब स्थिति पर आरोप लगाया है। कांग्रेसियों का कहना है कि बाहरी राज्यों के युवाओं को बिना परीक्षा नियुक्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 30 Oct 2024 03:55 PM
share Share

जिला कांग्रेस कमेटी ने देवप्रयाग विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की डाक व्यवस्था पूरी तरह चौपट होने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों के अनुसार डाकघरों में बाहर के राज्यों के युवाओं को बिना परीक्षा के ही नियुक्ति दे दी गयी है। जिस कारण डाक व्यवस्था भगवान भरोसे हो गयी है। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर इसका संज्ञान लिए जाने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के अनुसार डाकघरों में ऐसे युवाओ को नियुक्ति की गयी है, जिन्हें प्रतिशत तक निकालना नहीं आ रहा है। उनके अनुसार उत्तराखण्ड के योग्य युवा बेरोजगार घर में बैठे हैं। जबकि डाकघरों में बाहरी प्रदेशों के युवाओ को सिर्फ सिफारिश पर नियुक्ति दे दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें