Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीComposting drums distributed to hotel traders in Dhanaulti

धनोल्टी में होटल व्यापारियों को बांटे कंपोस्टिंग ड्रम

उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना, जायका वित्त पोषित एवं चिंतन संस्था की ओर से पर्यटन नगरी धनोल्टी में व्यापारियों को 20 कंपोस्टिग ड्रम वितरित किए गए। वक्ताओं ने नगर को साफ-सुधरा बनाए रखने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 19 Dec 2019 03:09 PM
share Share

उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना, जायका वित्त पोषित एवं चिंतन संस्था की ओर से पर्यटन नगरी धनोल्टी में व्यापारियों को 20 कंपोस्टिंग ड्रम वितरित किए गए। वक्ताओं ने नगर को साफ-सुधरा बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की। गुरुवार को धनोल्टी में होटल व्यापारियों को रेंजर मनमोहन सिंह बिष्ट, प्रधान नीरज बेलवाल, ईको पार्क समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल, राजस्व उपनिरीक्षक धनोल्टी विशाल सिंह असवाल ने संयुक्त रुप से कंपोस्टिंग ड्रम वितरित किए। रेंजर मनमोहन बिष्ट ने कहा कि प्रथम चरण में वितरित किए गए कंपोस्टिंग ड्रमों का प्रयोग होटल व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले कूड़े को ड्रम कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद के रुप में प्रयोग कर सकेंगे। जिससे जहां शहर में साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहेगी और इससे निकलने वाली खाद भी गमला नर्सरी आदि में प्रयोग की जा सकेगी। बताया कि भविष्य में 20 और ड्रम भी व्यापारियों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से नगर को साफ सुधरा बनाए रखने की अपील की है। इस मौके पर संस्था के परियोजना समन्वयक दीपक उपाध्याय, कुलदीप नेगी, वन दरोगा ईशम सिंह, आनंद रांगड़, मनोज उनियाल, दीपक नायर, रघुवीर सिंह, जितेंद्र प्रसाद उनियाल, प्रमोद उनियाल, महिपाल राणा, जसपाल बेलवाल, महिपाल कठैत, सोबन गुसाईं आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें