Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीCO Sadar recorded Vinod Lal 39 s statement of Silyara

सीओ सदर ने सिल्यारा के विनोद लाल के बयान दर्ज किए

घनसाली के सिल्यारा गांव में कथित रूप से चर्च बनाने के आरोप में एक अनुसूचित जाति परिवार को धमकाने वाले दो हिन्दुवादी संगठन के युवा नेताओं पर एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ सदर सिल्यारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 13 Sep 2020 03:20 PM
share Share

घनसाली के सिल्यारा गांव में कथित रूप से चर्च बनाने के आरोप में एक अनुसूचित जाति परिवार को धमकाने वाले दो हिन्दूवादी संगठन के युवा नेताओं पर एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ सदर सिल्यारा गांव में जाच पर पहुंचे। और आरोप लगाने वाले विनोद लाल के बयान दर्ज किए। रविवार को सीओ धन सिंह तोमर ने सिल्यारा गांव का स्थलीय निरीक्षण कर अनुसूचित जाति के परिवार के बयान दर्ज किए। आरोप लगाने वाले विनोद लाल ने बताया कि वह अपने घर के ऊपरी मंजिल पर मशरूम की खेती करने के लिए एक हाल का निर्माण कर रहा है, जिसके लिए उसने सामग्री दुकान से उधार ले रखी है। लेकिन कुछ लोग गांव में माहौल को साम्प्रदायिक रंग देकर गांव में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहें हैं। उन्होंने बताया विगत आठ सितंबर को अपने को बीएचपी संगठन से जुड़े होने वाले दो युवा 15 से 20 युवकों को साथ उसके घर आए तथा चर्च बनाने का आरोप लगाते हुए उसे व उसके परिवार को धमकी दी। जिसके बाद से उसका परिवार दहशत में है। विनोद ने बताया कि नवंबर में उसकी लड़की की शादी है, युवकों ने उसकी लड़की की शादी में किसी अन्य धर्म के व्यक्ति के आने पर शादी न होने देने की धमकी भी दी, उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है। सीओ ने बताया कि पीड़ित के बयान लेने के बाद आरोपी युवकों से भी पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर एसओ प्रदीप रावत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें