Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsChild born with Caesarean operation for the first time in CHC rebel

सीएचसी बागी में पहली बार सीजेरियन ऑपरेशन से जन्मा बच्चा

देवप्रयाग स्थित सीएचसी बागी में पहली बार सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ। इससे पूर्व सीएचसी में कभी सीजेरियन ऑपरेशन नहीं हुआ था। अभी तक ऐसे मामलों में गर्भवती महिलाओं को श्रीनगर, ऋषिकेश और...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 17 Sep 2019 02:53 PM
share Share
Follow Us on

देवप्रयाग स्थित सीएचसी बागी में पहली बार सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ। इससे पूर्व सीएचसी में कभी सीजेरियन ऑपरेशन नहीं हुआ था। अभी तक ऐसे मामलों में गर्भवती महिलाओं को श्रीनगर, ऋषिकेश और देहरादून सहित अन्य जगहों भेजा जाता था। मंगलवार के सीएचसी बागी के नाम एक नया कीर्तिमान जुड़ा गया जब यहां पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि सीएचसी में तैनात डॉ. सुरभि गुप्ता द्वारा यह सफल ऑपरेशन किया गया। बताया ग्राम महड़ की ज्योति पत्नी रविन्द्र सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी बागी लाया गया। डॉ. ने गर्भवती महिला की जांच की तो पेट में बच्चा सही स्थिति नहीं पाया गया और महिला की हालत भी गंभीर बनी थी। परिजन महिला को श्रीनगर ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन प्रसव पीड़ा के चलते गर्भवती महिला श्रीनगर जाने को तैयार नहीं हुई। जिसके बाद डॉ. ने महिला का सीजेरियन ऑपरेशन सीएचसी बागी में करने का फैसला लिया। इससे पूर्व सीएचसी में कभी सीजेरियन ऑपरेशन नहीं हुआ था। कुछ घंटों के बाद डॉ. सुरभि गुप्ता ने महिला का सफल ऑपरेशन कर सीएचसी बागी के नाम नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अगले दो सप्ताह के भीतर सीएचसी बागी में ब्लड बैंक व अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरु हो जाने से कमजोर गर्भवती महिलाओं के सीजेरियन ऑपेशन हो सकेंगे। वर्तमान समय में सीएचसी बागी को पीपीपी मोड पर हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट संचालित कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें