Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीCentral Sanskrit University Achieves Victory in State-Level Dance and Drama Competitions

राज्य स्तर के नाटक और समूह नृत्य में रघुनाथ कीर्ति परिसर रहा अब्बल

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की विभिन्न प्रतियोगिताएं में छात्रों ने दिखाया दमखम राज्य स्तर के नाटक और समूह नृत्य में रघुनाथ कीर्ति परिसर रहा अब्बल

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 24 Nov 2024 04:11 PM
share Share

केंद्रीय संस्कृत विवि श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर ने खंड और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद राज्य-स्तर पर दो बड़ी स्पर्धाओं में भी जीत हासिल की है। परिसर की टीम ने समूह नृत्य और नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत की समूह नृत्य, समूहगान, वाद-विवाद, आशुभाषण, श्लोकोच्चारण, नाटक प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर ने खंड स्तर की सभी छह प्रतियोगिताएं तथा जिला स्तर पर चार स्पर्धाओं में विजय हासिल की। हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में परिसर ने नाटक और समूह नृत्य में बाजी मारी है। मृच्छकटिका नाटक और गढ़वाली गीतों का संस्कृत में अनुवाद कर तैयार किए गए समूह नृत्य के मंचन-प्रदर्शन के बच्चों ने कठोर परिश्रम किया। नाटक में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के अंतर्गत कुशाग्र अत्री को पुरुष वर्ग का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बालिका तनस्वी रही। गिरीश, पवन,गीतिका अक्षत, ख्याति, दिगंबर रतूड़ी, योगेश, विभूति राजशेखर मयंक का प्रदर्शन भी शानदार रहा। समूह नृत्य में आरती, रिया ठाकुर, जिया, शिवानी, रितिका, प्राजंलि ने श्रेष्ठ नृत्य किया। नृत्य निर्देशन उर्मिला और नाटक का निर्देशन विनोद शर्मा ने किया। डा.सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों ने इस स्पर्धा में भाग लिया। राज्य स्तरीय स्पर्धा की विजय वैजयंती को मिली। विजेता छात्रों ने डा. सुरेश शर्मा के नेतृत्व में परिसर पहुंचकर ट्रॉफी निदेशक प्रो पीवीबी सुब्रह्मण्यम को समर्पित की। निदेशक प्रो. सुब्रह्मण्यम ने विजेताओं को बधाई देते दी। कहा कि जो छात्र जनपद और राज्य स्पर्धा में विजेता बनने से रह गये हैं। उन्होंने भी विजेता छात्रों की तरह ही अथक परिश्रम किया है। कहा कि राज्य स्तर पर नाटक और समूह नृत्य जैसी दो बड़ी प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करना परिसर की बड़ी उपलब्धि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें