Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsBrainstorming on better reading for children in PTA conference

पीटीए सम्मेलन में बच्चों के बेहतर पठन-पाठन पर हुआ मंथन

थत्यूड़। सरस्वती शिशु मंदिर में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक माहौल सृजन सहित छात्रों के बेहतर पठन-पाठन को सुदृढ़ करने को लेकर चर्चा की गई। सभी ने नई पीढ़ी को बेहतर देश का...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 25 Dec 2019 04:12 PM
share Share
Follow Us on

सरस्वती शिशु मंदिर में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक माहौल सृजन सहित छात्रों के बेहतर पठन-पाठन को सुदृढ़ करने को लेकर चर्चा की गई। सभी ने नई पीढ़ी को बेहतर देश का नागरिक बनाने के जिम्मेदारी से काम करने की सहमति जताई। कार्यक्रम में अभिभावकों ने शिक्षा के प्रति आचार्यों के दायित्व व बच्चों के पठन-पाठन में आ रही कमियों को दूर करने के लिए विचारों व सुझाव को सामने रखा। आचार्यों के सम्मुख अभिभावकों ने कहा कि छात्रों के पठन-पाठन को बोझिल बनाने के बजाय रूचिकर बनाने का का किया जाय। इससे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आयेगा और छात्रों की क्षमता में भी विकास होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य पिचपन सिंह मिश्रवाण ने कहा कि विद्यालय में हमारे पास सभी बालक-बालिका 6 घंटे अध्ययनरत रहते हैं, जबकि 18 घंटे बालक-बालिकाएं अपने माता-पिता के पास रहते हैं। जिसमें अभिभावकों की पहली जिम्मेदारी बनती है, कि वह भी बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। घर पर देखें की बच्चे किस तरह की गतिविधियों को कर रहे हैं। असामाजिक गतिविधियों से बच्चों को दूर रखने का काम करें। नियमित बच्चों के पठन-पाठन का जायजा लेकर स्कूल को अवगत करायें। इसके साथ ही बच्चों के खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बच्चों को बाजार के फास्ट फूड खाने में जैसे मोमो, चाऊमीन, बर्गर, पिज्जा आदि खाना न दिया जाए, क्योंकि यह खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बच्चों को शुद्ध एवं स्वच्छ ताजा घर का खाना दें और इसकी नियमित आदत बच्चों में डालें। इससे बच्चों का सही शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होगा। इस अवसर पर पीटीए के अध्यक्ष जगत सिंह असवाल, व्यवस्थापक रघुवीर सिंह सजवान, बचन सिंह रावत, शिशुपाल सिंह, गोविंद सिंह नेगी, सुनील सजवान, अकबीर सिंह पंवार, सरदार सिंह रावत, सरस्वती देवी, सरिता पंवार, बिंदा देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें