जाम में फंसे वाहन पर गिरा बोल्डर, एक घायल
ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में जाम में फसे वाहनों पर अचानक भारी पत्थर आ गिरे, जिसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें व्यक्ति के हाथ-पैर व सिर में चोट आई है। वाहन में सवार दो महिलाएं व...
ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में जाम में फसे वाहनों पर अचानक भारी पत्थर आ गिरे, जिसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें व्यक्ति के हाथ-पैर व सिर में चोट आई है। वाहन में सवार दो महिलाएं व बच्चा पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब अचानक पहाड़ी से बोल्डर वाहनों के ऊपर आ गिरे। भारी बारिश से आये मलबे के चलते कई वाहन जाम में फंसे हुए थे। अचानक पहाड़ी से बोल्डर आकर कुछ वाहनों से हल्के टकराकर खाई में गिर गए। जबकि बोल्डर से एक वाहन को काफी क्षति पहुची। वाहन सवार परिवार दिल्ली से नारायणबगड़ जा रहा था। बोल्डर लगने से नारायणबगड़ निवासी रविंद्र बिष्ट हाथ पैर व सिर में चोट आ गयी, जबकि वाहन सवार अन्य महिलाएं व बच्चा बाल बाल बच गए। थाना प्रभारी एम एस रावत ने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।