कबड्डी में चौरास और वंश क्लब ने मारी बाजी
देवप्रयाग, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में मंगलवार को नेहरु युवा केंद्र टिहरी की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में मंगलवार को नेहरु युवा केंद्र टिहरी की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र की थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में ब्लॉक के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता के तहत 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम, रोहित द्वितीय व प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कोमल प्रथम, अदिति द्वितीय व कशिश तृतीय रही। लंबी कूद बालक वर्ग में राजवीर प्रथम, साहिल चंद द्वितीय व हेनी सेमवाल ने तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में काजल प्रथम, वंशिका द्वितीय व सरिता तृतीय रहीं। कबड्डी बालक वर्ग में टीम चौरास प्रथम और टीम देवप्रयाग द्वितीय रही। बालिका वर्ग में टीम वंश क्लब प्रथम व टीम देवभूमि द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो बालिका वर्ग में टीम भटकोट ने प्रथम व देवप्रयाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।