Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsBJP Leader Advocates for Orphaned SC Children to Receive Chief Minister s Vatsalya Scheme Benefits

श्रीकोट के दो अनाथ बच्चों को वात्स्लय योजना का लाभ देने की मांग

एससी मोर्चे की राष्ट्रीय मंत्री ने प्रोबेशन अधिकारी को लिखा पत्र श्रीकोट के दो अनाथ बच्चों को वात्स्लय योजना का लाभ देने की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 4 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
श्रीकोट के दो अनाथ बच्चों को वात्स्लय योजना का लाभ देने की मांग

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग डा स्वराज विद्वान ने जनपद टिहरी के जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव कुमार को पत्र लिखकर कक्षा तीन व चार में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के दो अनाथ व निर्धन बच्चों को तत्काल मुख्यमंत्री वात्स्ल्य योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। वर्तमान में यह बच्चे बीती तीन-चार साल से उत्तरकाशी के ब्लाक चिन्यालीसौड़ के ग्राम टंडोल निवासी अपने नाना उत्तम दास के घर निवास कर रहे हैं। पत्र के माध्यम से विद्वान ने अवगत कराया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नैनबाग टिहरी के ग्राम श्रीकोट के स्व प्यारे लाल व स्व गीता के अनाथ बच्चों शंकर (8) व राधिका (9) को मिलकर अत्यंत दुख हुआ है।

इन के माता-पिता की मृत्यु को तीन-चार साल हो गये हैं। यह बहुत ही निर्धन अवस्था में अपने नाना के साथ रहे रहे हैं। नाना की आर्थिक स्थिति भी बदहाल है। ऐसे में 8 साल के शंकर को अपनी 9 वर्षीय बहन राधिका के पालने के लिए बाल मजदूरी के रूप में नाना के साथ ढोल बजाकर काम कर गुजारा करना पड़ रहा है। नाना उत्तम दास भी निर्धन व अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। इसलिए तीन व चार में पढ़ने वाले श्रीकोट गांव के शंकर व उसकी बहन राधिका को लेकर एक टीम गठित कर सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ राशन कार्ड बनवाकर दिया जाये और इसके साथ ही अनाथ बच्चों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना मुख्यमंत्री वात्स्लय योजना का तत्काल लाभ दिया जाय। ताकि इन अनाथ बच्चों की परवरिश बेहतर हो सके। माता-पिता की मौत के बाद इन बच्चों की देख-भाल करने वाला कोई नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें