चित्रकला शिविर में 40 छात्रों ने किया प्रतिभाग
प्रवासी उत्तराखंडी संस्था एसएलआरई ने भिलंगना ब्लॉक के मुयालगांव में चित्रकला शिविर का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में 10 विद्यालयों के 40 छात्रों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का...

प्रवासी उत्तराखंडी संस्था एसएलआरई ने भिलंगना ब्लॉक के मुयालगांव में चित्रकला शिविर का शुभारंभ किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की कला चेतना के विकास में मदद करना है। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ एसएसआरई फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी विकल कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ चित्रकार त्रिभुवन देव, सुमन कुमार सिंह, जय त्रिपाठी, विपिन कुमार, दिलीप शर्मा, बीडीओ भिलंगना विपिन सिंह, बद्री प्रसाद अंथवाल और एसके अंथवाल ने किया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के 10 विद्यालयों के 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मौके पर एचएम भट्ट, तरुणा नौटियाल, उमावत नौटियाल, सुषमा भास्कर, कविता अंथवाल, रमेश भंडारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।