Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsAnnual Nag Devta Temple Ritual in Jaunpur Devotees Gather Despite Heavy Rain

परोड़ी के नाग देवता मंदिर में अनुष्ठान आयोजित

थत्यूड़, संवाददाता। जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परोड़ी में नाग देवता मंदिर के वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान में जागरण का आयोजन किया गया। बीती रात्रि को भार

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 1 March 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
परोड़ी के नाग देवता मंदिर में अनुष्ठान आयोजित

जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परोड़ी में नाग देवता मंदिर के वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान में जागरण का आयोजन किया गया। बीती रात्रि को भारी बारिश बावजूद नाग देवता के वार्षिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोग देर रात तक भजन संध्या का आनंद लेते रहे। जौनसार के सुप्रसिद्ध गायक सुरेंद्र राणा, कुसुम कुकरेती ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली, जौनसारी और जौनपुरी गीत, भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। राणा ने रेनू ये महासू देवता वंदना, दर्शनीय व बनचौरा बाजार की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनके गीतों और भजनों में ग्रामीणों ने भी जमकर नृत्य किया। गायिका कुसुम ने सेम नागराज और त्रिजुगी नारायण भगवान के भजनों पर दर्शकों की वाहवाही लूटी। लोक कलाकार सुनील सजवाण ने कन्हैया की बांसुरी और नंद बाबा को लाल भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। इस अवसर पर राजेश नौटियाल, सुनील थपलियाल, वीरेंद्र राणा, जयपाल केरवान, मंदिर समिति के अध्यक्ष कोमल लेखवार, कोषाध्यक्ष गजेश लेखवार, ग्राम प्रशासक विनीत लेखवार, रमेश लेखवार, शशि भूषण लेखवार, अजय बधानी, जयंती प्रसाद बधानी, महादेव लेखवार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें