Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीAll weather work is not being done due to tussle between NH and Jal Sansthan

एनएच व जल संस्थान की खींचातानी के चलते नहीं हो रहा ऑल वेदर का काम

देवप्रयाग ब्लॉक भल्ले गांव मे पेयजल लाइन शिफ्टिंग को लेकर एनएच व जल संस्थान में तालमेल न बनने से यहां ऑल वेदर रोड़ का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दोनों विभागों की खींचातानी के चलते ऑल वेदर रोड़ का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 8 Feb 2020 02:45 PM
share Share

देवप्रयाग ब्लॉक भल्ले गांव में पेयजल लाइन शिफ्टिंग को लेकर एनएच व जल संस्थान में तालमेल न बनने से यहां ऑल वेदर रोड का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दोनों विभागों की खींचतान के चलते ऑल वेदर रोड का काम न होने से लोगों में खासा रोष बना हुआ है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के भल्लेगांव सहित क्षेत्र के निकटवर्ती गांवों में पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन भल्लेगांव बाजार से होकर जाती है। एनएच प्रशासन की ओर से पेयजल लाइन सड़क से बाहर नदी की ओर शिफ्ट करने के लिए जल संस्थान देवप्रयाग को बजट भी जारी किया गया। लेकिन जल संस्थान की ओर से पेयजल लाइन को नीचे की ओर शिफ्ट कर दिया गया। मगर कुछ माह बाद अचानक एनएच ने सड़क को मजबूती देने के लिए नदी की ओर पुस्ता लगाने का फैसला लिया। जिसे देखते फिर यहां से कुछ माह पहले ही शिफ्ट हुईं पाइप लाइन को दोबारा शिफ्ट करने की जरुरत बन गयी। उधर क्षेपंस सुमन भट्ट का कहना है कि पिछले छह माह से पाइप लाइन शिफ्टिंग को लेकर ठोस फैसला न होने से यहां ऑल वेदर कटिंग का आधा अधूरा काम लोगों की मुश्किलें बढ़ाये हुए है। आसपास से कटिंग की धूल मिट्टी बाजार में दुकानदारों तथा यहां रहने वाले लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रही है। इसके साथ ही साथ ही पेयजल लाइन की शिफ्टिंग से बार-बार पानी की किल्लत झेलने की नौबत बन रही है। कहा कि बजट मिलने के बावजूद भी जल संस्थान दोबारा पाइप लाइन शिफ्टिंग को लेकर सुस्त रवैया अपनाए हुए है, जिससे भल्लेगांव के लोगों में खासा रोष बना है। उधर ईई जल सस्थान राजीव सैनी का कहना है कि एनएच के फैसले अनुसार दोबारा पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है, जो कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। क्षेत्र में जलापूर्ति बनाये रखे जाने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें