Hindi NewsUttarakhand NewsTehri News65-Year-Old Man Drowns in Ganga While Attending Wedding in Devprayag

देवप्रयाग में नहाते समय गंगा में बहा गुजरात निवासी व्यक्ति

देवप्रयाग के टोडेश्वर घाट पर 65 वर्षीय समीर शाह, जो गुजरात के बड़ोदरा के निवासी हैं, विवाह समारोह में भाग लेने आए थे। नहाते समय उनके पांव फिसल गए और वह गंगा में बह गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 16 Feb 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
देवप्रयाग में नहाते समय गंगा में बहा गुजरात निवासी व्यक्ति

देवप्रयाग के टोडेश्वर घाट से गुजरात निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति पांव फिसलने से गंगा में बह गया। उक्त व्यक्ति ताज होटल में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने आया था। एसडीआरएफ, थाना बाह बाजार व थाना देवप्रयाग की जल पुलिस टीम ने व्यक्ति की तलाश के लिए संयुक्त रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। थाना बाह बाजार देवप्रयाग प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि, रविवार सुबह करीब 10 बजे टोडेश्वर घाट से राजेंद्र उर्फ समीर शाह पुत्र नटवर शाह निवासी नीलाम्बर सोसाइटी, बडोदरा गुजरात नहाते समय पांव फिसलने से गंगा में बह गया। इससे पहले उसके साथ आई पत्नी व अन्य परिजन कुछ समझ पाते समीर शाह गंगा की तेज धारा में समा गए। थाना प्रभारी रमोला ने बताया कि, राजमार्ग स्थित ताज होटल में आगामी 19 फरवरी को होने वाले विवाह समारोह में भाग लेने समीर शाह परिवार सहित यहां पहुंचे थे। रविवार सुबह वह वाहन से सीधे देवप्रयाग के पौड़ी जिला स्थित टोडेश्वर घाट में पहुंचे। जहां नहाते हुए उनका पांव फिसल गया। समीर शाह की तलाश में देवप्रयाग से 15 किमी दूर व्यास घाट तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें श्रीनगर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कई स्थानों पर डीप डाइविंग सहित कांटे भी डाले। लेकिन व्यक्ति के सम्बंध में कोई सुराग नहीं लग पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें