किलकिलेश्वर की छात्राओं ने देवप्रयाग का भ्रमण किया
देवप्रयाग, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कालेज किलकिलेश्वर कीर्तिनगर की 51 छात्राऐं शैक्षिक भ्रमण के लिए देवप्रयाग पहुंची। भगवान राम की तपस्थली में उन
राजकीय बालिका इंटर कालेज किलकिलेश्वर कीर्तिनगर की 51 छात्राऐं शैक्षिक भ्रमण के लिए देवप्रयाग पहुंची। भगवान राम की तपस्थली में उनके द्वारा गंगा संगम व प्राचीन रघुनाथ मन्दिर के दर्शन के बाद 1946 में स्थापित ऐतिहासिक नक्षत्र वेधशाला को भी देखा गया। छात्राओं को यहां पहली बार जर्मन, जापान, इंग्लैंड आदि के टेलीस्कोपों व पुरातन जल घटी, सूर्य घटी, धुव्र घटी आदि को यहां देखने का मौका मिला। सैकडों वर्ष पुराने हस्त लिखित ग्रंथो, कलाकृतियों से उन्हें भारतीय संस्कृति की जानकारी मिली। भ्रमण में पहुंची शिक्षिकाओं में शकुंतला चौहान, अनुपम बहुगुणा, आरती रावत पंवार, परमेश्वरी ने बताया कि देवप्रयाग की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक महत्ता छात्राओं के लिए काफी उपयोगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।