Hindi NewsUttarakhand NewsTehri News38th National Games Promotion Begins in Uttarakhand with Enthusiastic Welcome

राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के घनसाली पहुंचा वाहन

छात्रों ने इस मौके पर फोटो खिंचवाकर राष्ट्रीय खेलों के महत्व को जाना राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के घनसाली पहुंचा वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 12 Jan 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on

इस माह 28 जनवरी से शुरू होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए क्रीड़ा विभाग के प्रचार वाहन का घनसाली पहुंचने पर स्कूली छात्र-छात्राओं, खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के साथ बच्चे फोटो खिंचवाते नजर आए। उत्तराखंड में आहूत होने वाले नेशनल गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए तीन प्रचार वाहन सरकार की ओर से जिले में भेजे गए हैं। रविवार को घनसाली पहुंचे वाहन का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 14 जनवरी तक जिले के विभिन्न हिस्सों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर इन वाहनों से खेलों का प्रचार किया जाएगा। इसके अलावा मशार रैली भी 15 को टिहरी जिले में पहुंचेगी। रावत ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी जिले की टिहरी झील और मुनिकीरेती गंगा नदी में वाटर स्पोर्ट्स की स्पर्धाएं आयोजित की जानी हैं। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक गोपेश्वर अंथवाल, जयपाल मियां, जीआईसी की छात्रा ज्योति जोशी, सोनिया गुनसोला ने कहा कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है, कि हम 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे हैं। खासकर टिहरी में भी वाटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताएं होनी हैं। घनसाली से भी अधिकाधिक संख्या में छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमी इन खेलों को देखने के लिए जाएंगे। कहा कि टिहरी से कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी देश और दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें