शर्त लगाने के बाद गंगा में कूदा युवक और फिर..
शहर कोतवाली क्षेत्र के बिरला घाट पुल के पास से गंगा पार करने की शर्त लगाने के बाद युवक गंगा में लापता हो गया। गंगा पार करते वक्त बीच में ही युवक लापता हो गया। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।...
शहर कोतवाली क्षेत्र के बिरला घाट पुल के पास से गंगा पार करने की शर्त लगाने के बाद युवक गंगा में लापता हो गया। गंगा पार करते वक्त बीच में ही युवक लापता हो गया। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है युवक बेहतरीन तैराक था।
पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी 32 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ बन्नी गंगा घाट पर आया था। सुरेंद्र सीसीआर टावर के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी पीपलनगरी में रह रहा था। एक युवक से उन्होंने बिरला घाट पुल के पास से गंगा पार करने की शर्त लगा दी। युवक ने गंगा पार करना शुरू दिया। उसने एक बार तो गंगा को पार कर दिया।
वहां से वापस आते वक्त वह थक गया और गंगा के तेज बहाव में लापता हो गया। लोगों ने शोर-शराबा किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुक्रवार को भी पुलिस ने लापता युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। एएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक हजार रुपये की शर्त लगी थी। शर्त गंगा पार कर आने और जाने की लगी थी, लेकिन वह गंगा में लापता हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।