Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़young man ran after train slipped his feet and then the life of the passenger saved by alertness of RPF constable

ट्रेन के पीछे भागकर चढ़ा युवक, पैर फिसला और फिर आरपीएफ कांस्टेबल की सजगता से बची यात्री की जान VIDEO

हरिद्वार रेलवे स्टेशन में ट्रेन में सवार होने के चक्कर में पैर फिसलने से युवक ट्रेन नीचे आने वाला था। आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बड़ी सजगता से युवक को प्लेटफॉर्म की ओर खींचा, जिससे उसकी जान बची।

Himanshu Kumar Lall हरिद्वार, संवाददाता, Sat, 23 July 2022 09:52 PM
share Share
Follow Us on

ट्रेन में सवार होने के चक्कर पैर फिसल आरपीएफ के जवान में अपनी सजगता के चलते बचा लिया।  हरिद्वार रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी डीएस चौहान ने बताया शनिवार को कॉन्स्टेबल आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश कुमार अंबाला मंडल से कावड़ ड्यूटी पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे। मुकेश कुमार की ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर 4व 5 पर थी।

इस दौरान ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में रिशु निवासी पटना ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस बीच ट्रेन चल पड़ी और रिशु का पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फस गया मौके पर मौजूद आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार ने सजगता दिखाते हुए रिशु को प्लेटफार्म में ट्रेन के बीच से निकाला।

हालांकि इस दौरान रिशु घायल हो गया। जिसे बाद में आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिक उपचार देकर देहरादून के लिए रवाना किया गया। वहीं दूसरी ओर, प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों और लोगों ने आरपीएफ कांस्टेबल की जमकर प्रशांसा की। कांस्टेबल की वजह से ही यात्री की जान बच पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें