Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़You can take dip in Ganges even in winter see tempting offer of young man

पुण्य आपका, कमाई मेरी... ठंड में गंगा नहाने से डरने वालों को हरिद्वार में युवक दे रहा ऑफर; VIDEO

हरिद्वार में मां गंगा में डुबकी लगाने से अगर आपको सर्दी का डर सता रहा है, तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों। सर्दी भरे मौसम में युवक चंडीघाट में श्रद्धालुओं की ओर से गंगा में डुबकी लगवाने का ऑफर दे रहा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Mon, 26 Dec 2022 03:35 PM
share Share

हरिद्वार में मां गंगा में डुबकी लगाने से अगर आपको सर्दी का डर सता रहा है, तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों। जी हां, सर्दी भरे मौसम में एक युवक चंडीघाट में श्रद्धालुओं की ओर से गंगा में डुबकी लगवाने का लुभावना ऑफर दे रहा है।  भूपतवाला मुखिया गली निवासी मनोज निषाद का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके है। मनोज श्रद्धालुओं से उनके बदले गंगा में डुबकी लगाने का ऑफर दे रहा है। जिसके एवज में सिर्फ 10 रुपये मांग रहा है। 25 सेकेंड के इस वीडियो में मनोज घाट पर सुरक्षा रैलिंग पर बैठकर श्रद्धालुओं को तेज आवाज लगाकर बुलवा रहा है। 

वीडियो में युवक बोल रहा है...भाइयों-बहनों आइए। आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस सर्दी भरे मौसम में। अगर आप डुबकी नहीं लगाने चाहते, अपना नाम बताइये। 10 रुपये की रसीद कटवाए। आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। इसका पुण्य आपको मिलेगा, लेकिन जो 10 रुपये आप देंगे हमको मिलेंगे।

मनोज बोले बच्चों के लिए मांग रहे रुपये 
मनोज सामाजिक कार्यकर्ता है, गरीब बच्चों को कपड़े देने के लिए मनोज रुपये जुटा रहे थे। तब यह वीडियो बनाई गई थी। चंडीघाट के आसपास के बच्चों को गर्म कपड़े देने के लिए रुपये जोड़ने थे।

एक दिन राहत के बाद कोहरे ने फिर छुड़ाई कंपकंपी
हरिद्वार में कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे ने हाईवे पर वाहनों की गति को भी थाम दिया। एक दिन की राहत के बाद फिर से कोहरे ने धर्मनगरी को अपनी चपेट में ले लिया। कोहरा इतना घना था कि सड़क पर कुछ ही दूर तक के वाहन नहीं दिखायी दे रहे थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें