बारात में जमकर डांस कर रहे बारातियों पर टूटा कहर, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के रौदने से 01 की मौत और 29 घायल
बहादराबाद-धनौरी रोड पर बारात में नाच रहे लोगों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद डाला। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए बारातियों ने कार चालक को पकड़ा।
बहादराबाद-धनौरी रोड पर बारात में नाच रहे लोगों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद डाला। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अफरातफरी के बीच गुस्साए बारातियों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
गाड़ी में करीब पांच लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को बामुश्किल भीड़ से छुड़ाया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी चालक राकेश पुत्र रघुवीर निवासी छुटमुलपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायलों को हरिद्वार और बहादराबाद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। कई लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक सागर (30) पुत्र सुखपाल सिंह निवासी रायसी कोतवाली लक्सर की मौके पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब 1215 बजे की है। गनीमत रही कि दूल्हा बाल-बाल बच गया। पुलिस को मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है। एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा के मुताबिक आरोपी चालक नशे में प्रतीत हो रहा था। मेडिकल में पुष्टि के बाद ही कुछ कहा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।