Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Will there be relief from the scorching heat or will there be trouble what is the Uttarakhand weather forecast

झूलसती गर्मी से मिलेगी राहत या आएगी आफत, क्या है उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान

न्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट रहेगा। 10 से 12 मई को बारिश के साथ हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है। 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। मौसम पर अलर्ट है।

देहरादून, हिन्दुस्तान Thu, 9 May 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में गुरुवार से चार दिन तक बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा है। वहीं बारिश से जंगलों में लगी आग से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नौ मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

अन्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट रहेगा। 10 से 12 मई को बारिश के साथ हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है। 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

दून में रात का तापमान बढ़ा दून में रात में भी गर्मी होने लगी है। दून में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई, तापमान 35 डिग्री रहा।

दून में देर रात बारिश
देहरादून। दून में देर रात करीब पौने 11 बजे विभिन्न इलाकों में बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। कैनाल रोड, राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार बाईपास, माजरा, रायपुर रोड, जोगीवाला समेत अन्य इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से प्रदेशभर में बारिश हो सकती है। जबकि कई इलाकों में सुबह के समय भी बूंदाबांदी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें