Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़web series production fraud crores of rupees posing as director

वेब सीरीज बनाने के फेर में करोड़ों की लगी चपत, डायरेक्टर बताकर ऐसे फेंका ठगी का जाल

जेएसआर प्रोडक्शन हाउस बंगाली कोठी के पार्टनर तरुण सिंह रावत ने तहरीर दी। उनकी कंपनी उत्तराखंड के साथ देश-विदेश में फिल्म-वेब सीरीज व कई गाने रिकॉर्ड कर चुकी है। वेब सीरीज के फेर में चपत लग गई।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Thu, 4 Jan 2024 01:02 PM
share Share

वेब सीरीज के चक्कर में देहरादून की एक प्रोडक्शन कंपनी को सवा करोड़ रुपये की चपत लग गई। आरोपी ने खुद को मुंबई का जाना-माना डायरेक्टर बताया था। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जेएसआर प्रोडक्शन हाउस बंगाली कोठी के पार्टनर तरुण सिंह रावत ने तहरीर दी। उनकी कंपनी उत्तराखंड के साथ देश-विदेश में फिल्म-वेब सीरीज व कई गाने रिकॉर्ड कर चुकी है। नवंबर 2021 में उनके पार्टनर जेद शेख ने चंद्रकांत सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह पडियार निवासी अंधेरी वेस्ट मुंबई से मुलाकात कराई।

तरुण हरिद्वार बाईपास रोड पर जेएसआर होटल के संचालक भी हैं। उसी होटल में आरोपी ने अपना परिचय बड़े फिल्म डायरेक्टर के तौर दिया। इसके बाद वह जनवरी 2023 में फिर मिला। उसने झांसा दिया, वह उनके प्रोडक्शन हाउस के जरिए उत्तराखंड में ‘फैशन स्ट्रीट’ वेब सीरीज बनाना चाहता है।

आरोपी ने सब्सिडी का लालच भी दिया गया। आरोपी ने झांसा दिया कि इस वेब सीरीज में 17 जाने-माने अभिनेता और कलाकार अभिनय करेंगे। इसके बाद चंद्रकांत ने कई बार पूरे होटल को बुक कराने के साथ फिल्म प्रोडक्शन के सारे सामान की भी बुकिंग कराई। ऐसा कई बार किया, लेकिन फिल्म रिकॉर्ड नहीं हुई।

वह झांसा देता रहा कि रिकॉर्डिंग होने पर पूरे नुकसान की भरपाई कर देगा। इस प्रकरण में पीड़ित को सवा करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी। आरोपी चंद्रकांत का चेक तक बाउंस हुआ। वेब सीरीज को लेकर आरोपी ने अनुबंध भी किया था। इधर, एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें