Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Weather changed in Uttarakhand Kedarnath dham receive fresh snowfall today

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ धाम सहित ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी

Kedarnath dham receive fresh snowfall on Monday: उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद जिले में एक बार फिर मौसम बदल गया। एक ओर केदारनाथ धाम सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई तो मुख्यालय सहित जिले...

हमारे संवाददाता रुद्रप्रयाग। Mon, 1 April 2019 09:13 PM
share Share

Kedarnath dham receive fresh snowfall on Monday: उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद जिले में एक बार फिर मौसम बदल गया। एक ओर केदारनाथ धाम सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई तो मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर हवा के साथ हल्की बारिश हुई।

रुद्रप्रयाग में सोमवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद मुख्यालय सहित सभी स्थानों पर हवा के साथ हल्की बारिश हुई। हवा के कारण कुछ देर बिजली आपूर्ति भी बंद रखी गई। इधर, केदारनाथ धाम सहित आसपास की ऊंची पहाड़ियों में दोपहर बाद बर्फबारी हुई। यहां बर्फबारी के चलते ठंड ज्यादा महसूस हुई।

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने वाली टीम को भी को सोमवार को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। दोहपर बाद इस टीम को बर्फ हटाने में दिक्कतें हुई। वहीं केदारनाथ धाम के आसपास अब भी 8 फीट बर्फ मौजूद है। कुछ दिनों पहले मौसम साफ था किंतु अचानक हुई बर्फबारी से केदारनाथ में एक बार फिर ठंड अधिक हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें