मौसम अलर्ट : उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं से लगे गढ़वाल मंडल के हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की है। प्रदेश में बारिश का...
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं से लगे गढ़वाल मंडल के हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की है।
प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है। विशेषकर पांच और छह जून को बारिश में तेजी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पहाड़ों में कुछ जगह भारी बारिश और तेज बौछारों की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 5 मई को प्रदेश में अधिकांश स्थानों में बारिश होगी। इस दौरान कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ तेज बौछारें गिर सकती हैं। कुमाऊं से लगे गढ़वाल मंडल के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
6 जून को भी प्रदेश में अनेक जगह बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। 7 जून को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों विशेषकर पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, 8 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
मसूरी में भी बारिश
मसूरी में गुरुवार को सुबह से लेकर शाम धूप खिली रही। 5 बजे बाद मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। देर रात तक बारिश का सिलसिला चलता रहा। इससे ठंड का एहसास हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।