Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Wasim Rizvi came out after getting bail from Supreme Court jailed in Haridwar hate speech case dharam sansad

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए वसीम रिजवी, हरिद्वार हेट स्पीच मामले में थे बंद 

यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से छोड़ा गया। वह हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद मामले में जेल में बंद थे।

Himanshu Kumar Lall हरिद्वार, कार्यालय संवाददाता।, Wed, 14 Sep 2022 06:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से छोड़ा गया। इस दौरान उन्हें जिला कारागार में लेने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया। सुप्रीम कोर्ट से बीते सोमवार को वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी की सशर्त जमानत मंजूर हुई थी।

रिजवी पर 17 से 19 दिसंबर 2021 के बीच हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच देने का आरोप है। मालूम हो कि 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने हरिद्वार हेट स्पीच मामले में रिजवी को चिकित्सा आधार पर 17 मई को तीन महीने के लिए दी गई अंतरिम जमानत को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था।

रिजवी को (02 सितंबर) को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिए गए थे। जिसपर रिजवी ने आत्मसमर्पण किया था। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जमानत के बाद रिजवी को छोड़ा गया है। हरिद्वार में बुधवार को जिला जेल से जमानत मिलने पर बाहर आए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्हें पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी लेकर पहुंच संतों ने भी उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में स्वामी दिनेशानंद भारती, दर्शन भारती, बाबा हठयोगी, स्वामी आदि योगी, अधीर कौशिक, प्रो. प्रभात सेंगर, अनीता सेंगर, विजय कुमार, अमरदीप चौधरी, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें