Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़warning to the Congress candidate from Uttarakhand Garhwal constituency

गढ़वाल सीट के कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव आयोग की चेतावनी, जानिए क्या किया था उन्होंने?

चुनाव आयोग ने गढ़वाल के कांग्रेस उम्मीदवार को आधारहीन आरोप लगाने को लेकर चेतावनी जारी की है। इलाके के भाजपा उम्मीदवार ने उन पर निराधार आरोप लगाने की बात कहते हुए आयोग से शिकायत की थी।

PTI गढ़वालWed, 17 April 2024 08:17 PM
share Share

उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग ने चेतावनी देते हुए आधारहीन आरोप नहीं लगाने के लिए कहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार को यह चेतावनी भाजपा द्वारा की गई शिकायत के बाद दी। दरअसल भाजपा ने अपने उम्मीदवार अनिल बलूनी के खिलाफ उन पर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही थी। आयोग के मुताबिक जांच वह आरोप गलत साबित हुआ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को यह चेतावनी जारी की है। स्थानीय प्रशासन ने अपनी जांच में पाया कि गोदियाल जो आरोप बलूनी पर लगा रहे हैं, वे सभी निराधार हैं। गोदियाल लगातार कह रहे थे कि चुनाव में मुफ्त शराब बांटकर बलूनी को फायदा पहुंचाने के लिए एक्साइज विभाग ने बलूनी से सांठगांठ कर ली है।

लगाया था 9 हजार पेटी शराब भेजने का आरोप

इस आरोप को लेकर भाजपा ने गोदियाल के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर दी, जिसमें उसने उन पर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ झूठे और छवि को खराब करने वाले आरोप लगाने की बात कही। इसमें बताया गया था कि गोदियाल किस तरह जनता के बीच कह रहे हैं स्थानीय उत्पाद शुल्क विभाग ने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव जीतने में मदद करने के लिए 9,000 पेटी शराब की आपूर्ति की थी।

जांच में झूठा निकला आरोप

इसके बाद निर्वाचन आयोग ने स्थानीय प्रशासन से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करवाई गई, जिसमें शराब आपूर्ति के आरोप निराधार पाए गए। जिसके बाद आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार को चेतावनी दे डाली। बता दें कि गढ़वाल सीट पर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें