Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand weather Update There will be rain and snowfall in these districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जताई आशंका

भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह में कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

Mohammad Azam हिंदुस्तान, देहरादूनFri, 24 Feb 2023 07:34 AM
share Share

उत्तराखंड में तापमान बढ़ने में थोड़ी राहत मिली है। लेकिन दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री से ज्यादा के अंतर सेहत नासाज कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए दिन-रात के तापमान में 18 या उससे ज्यादा डिग्री का अंतर रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है। बारिश के साथ ही राज्य में कई जिलों में बर्फबारी के आसार भी बताए गए हैं। देहरादून में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, ऐसे मौसम में लोगों को बुखार, वायरल, सर्दी, खांसी की संभावना ज्यादा रहती है। लोगों से अपील है कि वे सुबह शाम ठंडा होने पर गर्म कपड़े पहनें। दिन में बहुत गर्म और सुबह एवं शाम को ठंडा हो रहा है। देहरादून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। मसूरी में अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 6.5 डिग्री रहा।

बर्फबारी की आशंका
भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह में कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

मौसम में बदलाव से बढ़े मरीज दून और कोरोनेशन समेत अन्य अस्पतालों में बदलते मौसम में वायरल के मरीज बढ़ गए हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने 200 मरीज देखे। बुधवार, मंगलवार को भी 200 से ज्यादा मरीज उनके पास आए थे।

26 और 27 को बारिश के आसार
उत्तराखंड में अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 27 फरवरी को इन जिलों के अलावा देहरादून समेत अन्य जिलों में बारिश हो सकती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें