मौसम : उत्तराखंड के 10 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में देहरादून सहित 10 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले दो दिन तक चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान...
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में देहरादून सहित 10 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले दो दिन तक चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 22 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। 24 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 25 जुलाई को भी प्रदेश भर में बारिश की संभावना है।
पिथौरागढ़ में लापता 11 ग्रामीणों में से पांच के शव मिले
पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील के टांगा गांव में रविवार देर रात भारी बारिश के बाद जमींदोज चार मकानों के मलबे से रेस्क्यू टीम ने मंगलवार शाम तक लापता पांच ग्रामीणों के शव निकाले हैं। इसके साथ जिले में आपदा प्रभावित दो गांवों में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। मलबे में अभी छह और ग्रामीण दबे हैं।
132 सड़कें बंद
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से राज्य की कुल 132 सड़कें बंद हो गई। सड़कों के बंद होने से कई जिलों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मंगलवार को राज्य में 80 नई सड़कें बंद हुई जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या दोपहर तक 180 पहुंच गई। लेकिन शाम तक लोक निर्माण विभाग ने 48 सड़कों को खोल दिया। जिससे अब 132 सड़कें बंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।