Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather : forecast of heavy rain and snowfall today

Uttarakhand Weather : आज भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर,...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, देहरादून।Thu, 16 Jan 2020 06:02 AM
share Share

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन भी हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात के समय भारी बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार गर्म हवा के कारण बर्फ अधिक नहीं गिरेगी, बारिश ज्यादा होगी। इस कारण पहाड़ों पर हिमस्खलन की भी आशंका है। खासकर औली, चमोली, बद्रीनाथ, पिथौरागढ़ में बर्फ फिसलने से दिक्कत हो सकती है, इसलिए सतर्क रहना होगा।

17 जनवरी को भी बारिश और बर्फबारी होगी, लेकिन पहले दिन की अपेक्षा कम होगी। इस दौरान मसूरी, चकराता, धनोल्टी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, टिहरी, पौड़ी सहित 2000 मीटर या इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 18 जनवरी को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। 19 से मौसम साफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें