Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand: snowfall in Dhanaulti 2-3 feet of snow in Badrinath

उत्तराखंड : धनोल्टी में फिर हुई बर्फबारी, बदरीनाथ में 2-3 फुट बर्फ जमी

होली से पहले बारिश व बर्फबारी से पूरे टिहरी को ठंड की चपेट में लिया है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है। धनोल्टी में सीजन की सोलहवीं बार बर्फबारी हुई...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, नई टिहरी, बदरीनाथ।Sun, 8 March 2020 11:36 AM
share Share

होली से पहले बारिश व बर्फबारी से पूरे टिहरी को ठंड की चपेट में लिया है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है। धनोल्टी में सीजन की सोलहवीं बार बर्फबारी हुई है। जिससे पर्यटकों के चेहरे खिले हैं। वहीं, बदरीनाथ धाम में विगत दो दिनों से हो रही बर्फबारी से यहां चारों ओर बर्फ ही बर्फ पसरी है। बदरीनाथ मंदिर और आसपास ही दो दिन में फिर से 2 से 3 फिट बर्फ गिरी है।

टिहरी के घनसाली क्षेत्र के नागटिब्बा, जाख, देवलसारी सहित धनोल्टी क्षेत्र में राज से ही जमकर बर्फबारी हुई है। कहीं-कहीं घनसाली क्षेत्र में ओले भी गिरे हैं। जिससे शीतलहर के चपेट में घनसाली क्षेत्र है। काश्तकारों में सूरजमणी लेखवार, राम प्रसाद व कृपाल सिंह रावत का कहना है कि समय-समय पर हो रही बर्फबारी फसलों के लिए लाभकारी है। भले ही ओले पड़ने से फलदार वृक्षों को मामूली नुकसान पहुंचा है। 

निचले इलाकों में बारिश के कारण कड़ाके की ठंड 
हनुमानचट्टी, बेनाकुली सहित लामबगड़ में भी बर्फ के कारण हर तरफ अस्तव्यस्त माहौल है। बदरीनाथ धाम में जहां नवंबर-दिसम्बर माह में हुई बर्फबारी के कारण पहले से ही 3 से 4 फुट बर्फ जमी थी। वहीं पिछले दो दिनों से धाम में लगातार बर्फबारी होने से अब यहां 5 से 6 फुट बर्फ जम चुकी है। बीआरओ के अभियंता राजूराम का कहना है कि बदरीनाधाम में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते हनुमानचट्टी से बदरीनाथ तक सड़क पर 1 से 2 फुट बर्फ जमी है । इससे एनएच 58 राडांग बैंड पर बंद हो गया है। सोमवार से फिर से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर सड़क मार्ग दुरस्त किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें