उत्तराखंड : मसूरी और नैनीताल में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी
मसूरी और नैनीताल में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। मसूरी में जहां 35 साल के बाद जनवरी महीने में पांचवीं बार बर्फ गिरी है, वहीं नैनीताल में 23 साल बाद सीजन की सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है। पर्यटक...
मसूरी और नैनीताल में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। मसूरी में जहां 35 साल के बाद जनवरी महीने में पांचवीं बार बर्फ गिरी है, वहीं नैनीताल में 23 साल बाद सीजन की सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है।
पर्यटक स्थल नैनीताल के रामगढ़, मुक्तेश्वर और धारी क्षेत्र में खूब बर्फबारी हुई है। सीजन में ज्यादा बार बर्फबारी का रिकार्ड भी दर्ज हुआ है। डीएसबी भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राकृतिक जलस्रोत पर शोध करने वाले प्रो. जीएल साह के मुताबिक, इससे पहले 1997 में इतनी बर्फबारी हुई थी। उधर, कुमाऊं मंडल के मुनस्यारी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बिनसर, रानीखेत, लोहाघाट में भी अच्छी बर्फबारी हुई है। अन्य क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे से अधिक समय से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा।
दूसरी ओर स्थानीय इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बताया कि मसूरी में 1985 के आसपास जनवरी में इतनी बर्फ गिरी थी। बुधवार को मसूरी के लाल टिब्बा में करीब दो फुट बर्फ पड़ी है। कैंट क्षेत्र, मसूरी बाजार और मालरोड पर भी खूब बर्फ जमी है। बुधवार को पर्यटकों ने मसूरी में जमकर बर्फ का आनंद उठाया। उधर, भारी बर्फबारी से स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बर्फबारी के कारण पाइपों में पानी जम गया है। कई जगह पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। वहीं कई वाहन जहां-तहां फंस गए। वाहनों को धक्का देकर निकालना पड़ा। सड़क से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।