Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Snowfall: 7 feet snow in Kedarnath and 3 feet snow in Chopta

Uttarakhand Snowfall: केदारनाथ में 7 फीट और चोपता में 3 फीट बर्फ

रुद्रप्रयाग में सोमवार सांय से हो रही बारिश और बर्फबारी से चारों ओर ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में लगातार तेज बर्फबारी हो रही है जबकि दुगलविट्टा चोपता सहित तुंगनाथ, मदमहेश्वर, चन्द्रशिला आदि क्षेत्र...

gunateet हिन्दुस्तान टीम, रुद्रप्रयागTue, 7 Jan 2020 04:58 PM
share Share

रुद्रप्रयाग में सोमवार सांय से हो रही बारिश और बर्फबारी से चारों ओर ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में लगातार तेज बर्फबारी हो रही है जबकि दुगलविट्टा चोपता सहित तुंगनाथ, मदमहेश्वर, चन्द्रशिला आदि क्षेत्र बर्फ से अट गए हैं। इधर दुगलविट्टा चोपता में बर्फ से सड़क बंद हो गई, पर्यटक बर्फ का आनंद लेने को मीलों पैदल चल रहे हैं।

दिसम्बर में अच्छी बर्फबारी होने के बाद अब जनवरी प्रथम सप्ताह में ही जोरदार बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले स्थानों में चारों ओर बर्फ ही नजर आ रही है। केदारनाथ में पहले से 5 फीट बर्फ मौजूद थी जबकि दो दिनों में यहां 2 फीट से अधिक नई बर्फ गिर गई है। केदारनाथ में करीब 7 फीट बर्फ हो गई है। चोपता दुगलविट्टा में भी 3 फीट करीब बर्फ गिरी है।

मक्कू से ही आगे जाने के लिए वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। लोनिवि एनएच द्वारा लगातार सड़क को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक भी बड़ी संख्या में चोपता दुगलविट्टा पहुंच रहे हैं। हालांकि उन्हें मक्कू और इससे पहले ही सड़क बंद होने के कारण पैदल चलना पड़ रहा है। दुगलविट्टा में होटल-लॉज के आसपास भी बड़ी मात्रा में बर्फ है। वहीं दूसरी ओर शीतकाल में अच्छी बर्फबारी होने से स्थानीय और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें