Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand: Rishikesh-Badrinath highway closed for 10 days from 22 March

उत्तराखंड : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 22 मार्च से 10 दिन के लिए बंद

ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी में पहाड़ कटिंग को देखते हुए आगामी 22 से 31 मार्च तक पहला शटडाउन रहेगा। इस दौरान कौडियाला से...

Shivendra Singh हमारे संवाददाता, नई टिहरी।Thu, 19 March 2020 06:58 AM
share Share
Follow Us on

ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी में पहाड़ कटिंग को देखते हुए आगामी 22 से 31 मार्च तक पहला शटडाउन रहेगा। इस दौरान कौडियाला से देवप्रयाग के बीच पहाड़ कटान कार्यो के चलते हल्के वाहन देवप्रयाग से खाडी एवं भारी वाहन मलेथा-भद्रकाली से होकर गुजरेंगे। इसके साथ ही रुट डायवर्जन वाले स्थानों पर संबंधित ठेकेदार के कार्मिकों के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

बुधवार को डीएम डॉ. वी. षणमुगम ने ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि ऑल वेदर निर्माण कार्यों के तहत एनएच-58 पर वाहनों की आवाजाही को लेकर रुट डायवर्ट किया जाएगा। जिसके तहत हल्के वाहनों को देवप्रयाग-खाडी व भारी वाहनों को मलेथा मोटरमार्ग से होकर भेजा जाएगा। उन्होंने रुट डायवर्ट होने की स्थिति में डायवर्जन वाले स्थानों पर ठेकेदार के कार्मिकों के साथ ही पुलिस जवान तैनात किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

डीएम ने संबंधित निर्माणदायी संस्था को रुट डायवर्जन से तीन दिन पूर्व से इसका मीडिया के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने को भी कहा। उन्होंने एसडीएम कीर्तिनगर व नरेंद्रनगर कौडियाला- देवप्रयाग के बीच के कठोर पहाड़ कटान कार्यो में सुरक्षा, चेतावनी संबंधित व्यवस्थाएं न किए जाने पर संबंधित निर्माणदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। इसके अलवा डीएम ने देवप्रयाग से कौडियालया क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान मलबा निर्धारित डंपिंग जोन में ही डाले जाने की बात संबंधित अधिकारियों को कही। बैठक में डीएफओ कोको रोसे, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम  फिंचाराम चौहान, संदीप तिवारी, नरेन्द्रनगर युक्ता मिश्र आदि मौजूद रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें