Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Police plans drone surveillance system easy to commit crime

अपराध करना अब न होगा आसान, उत्तराखंड पुलिस का ड्रोन सर्विलांस सिस्टम का प्लान

उत्तराखंड में ड्रोन सर्विलांस सिस्टम बनाया जाएगा। इसमें एंटी ड्रोन तकनीक को शामिल किया जाएगा। डीजीपी अभिनव कुमार पुलिस दूरसंचार इकाई को इसके निर्देश दिए हैं। साथ ही रेगलुर पुलिस क्षेत्र में शामिल किए।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Wed, 27 Dec 2023 11:59 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में ड्रोन सर्विलांस सिस्टम बनाया जाएगा। इसमें एंटी ड्रोन तकनीक को शामिल किया जाएगा। डीजीपी अभिनव कुमार पुलिस दूरसंचार इकाई को इसके निर्देश दिए हैं। साथ ही रेगलुर पुलिस क्षेत्र में शामिल किए गए नए क्षेत्रों में वायरलेस कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया जाएगा। 

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने मंगलवार को पुलिस दूरसंचार इकाई के कार्यों की समीक्षा की। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार कृष्ण कुमार वीके ने भविष्य की चुनौतियों, उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा ने राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल किए गए क्षेत्र में वायरलेस कनेक्टिवटी बढ़ाने के लिए फिर से सर्वे करने की जरूरत बताई।

साथ ही उन्होंने राज्य में एंटी ड्रोन सिस्टम लागू करना जरूरी हो गया है। ड्रोन सर्विलांस सिस्टम से संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास ड्रोन समय से ट्रैस किया जा सकेगा।  अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार वी. मुरुगेशन ने वायरलेस प्रणालि को डिजिटल कम्युनिकेशन में अपग्रेड करने की कार्ययोजना को बैठक में रखा।

डीजीपी ने पुलिस दूरसंचार उपकरणों की दक्षता बढ़ाने के मामले में दूसरे राज्यों के मानकों का अध्ययन करने, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के साथ ही जिलों में स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों की फीड जनपद प्रभारी और सर्किल के क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें