Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Police Facebook page girl nude photo Cyber attack

उत्तराखंड पुलिस के ‘फेसबुक’ पेज पर साइबर अटैक, लड़की की न्यूड फोटो के बाद कमेंट्स की बाढ़ 

उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर साइबर अटैक होने से हड़कंप मंच गया है। उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज के प्रोफाइल पर किसी ने अश्लील फोटो लगा दी। डीजीपी अशोक कुमार ने कड़े निर्देश दिए।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Mon, 23 Oct 2023 10:40 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर साइबर अटैक होने से हड़कंप मंच गया है। उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज के प्रोफाइल पर किसी ने अश्लील फोटो लगा दी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रोफाइल फोटो बदली गई।

डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर सेल को इस प्रकरण की जांच सौंप दी है। पुलिस के फेसबुक पेज के प्रोफाइल फोटो पर रविवार दोपहर लगभग एक बजे किसी अज्ञात युवती का अश्लील फोटो प्रदर्शित होने लगा। ऐसा होते ही, पेज पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई।

हालांकि, यह फोटो करीब तीन मिनट तक ही पुलिस के पेज पर रहा लेकिन तब तक लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद इसे व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया जाने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में फोटो तो बदल दी, पर इससे तमाम सवाल खड़े हो गए।

पुलिस ने बाद में जो फोटो लगाई उस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं। लोगों ने लिखा कि प्रदेश में पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का क्या होगा? उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर 3.53 लाख फॉलोवर हैं।

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे डीजीपी
डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हैक नहीं हुआ है। इसे चलाने वाले एक कर्मचारी के फोन बदलने से यह त्रुटि हुई। किसी ने बाकायदा पासवर्ड डालकर पुलिस की आईडी खोली और फोटो बदला। साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें