उत्तराखंड : जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री मिलेगा 100 एमबी डेटा
उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को 100 एमबी डेटा फ्री मिलेगा। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर बीएसएनएल की फ्री...
उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को 100 एमबी डेटा फ्री मिलेगा। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर बीएसएनएल की फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को 100 एमबी डेटा फ्री मिलेगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अपग्रेड होने के बाद यात्रियों को सभी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
गुरुवार सुबह संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने यात्रियों की सुविधा को बीएसएनएल की फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों को 100 एमबी तक डेटा फ्री मिलेगा। कहा कि उत्तराखंड सैलानियों का पसंदीदा राज्य है। जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से चारधाम श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। वर्तमान में देश के विभिन्न शहरों के लिए 23 फ्लाइट रोज आ जा रही हैं। एयरपोर्ट अपग्रेड होने के बाद सेवाएं दोगुनी हो जाएंगी।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री थावरचंद गहलोत ने उत्तराखंड के प्रभारी रहते हुए उन्होंने ही वाईफाई सेवा शुरू करने को कहा था। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने कहा कि यात्रियों को 100 एमबी डेटा फ्री मिलेगा। इसके अधिक डेटा यूज करने पर बीएसएनएल ग्राहकों की टैरिफ से शुल्क वसूलेगा, जबकि बीएसएनएल के अलावा दूसरे उपभोक्ताओं को ऐप के जरिए डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत, एयरपोर्ट मैनेजर सुमित सक्सेना समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।