Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand: Orange alert of snowfall in Uttarkashi Rudraprayag Chamoli Bageshwar and Pithoragarh

उत्तराखंड : उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, देहरादूनMon, 4 Jan 2021 03:57 AM
share Share

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो सकता है और बर्फ के जमाव के कारण फिसलन बढ़ सकती है। अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने साल का पहला ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य के पांच जिलों के 2500 से 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया रि मध्य पाकिस्तान और उसकी बगल से पश्चिमी विक्षोभ का दायरा बना हुआ है। सोमवार को राज्य के अनेक स्थानों में ओलावृष्टि, हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फबारी हो सकता है। 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई के स्थानों में बर्फबारी की संभावना है।

मंगलवार को राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश व 3000 मीटर से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगा। बुधवार को भी राज्य में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकता है। सात जनवरी के बाद मौसम में कुछ सुधार आने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र ने पर्वतीय जिलों में 2200 मीटर से ऊपरी इलाकों में सड़कों को खुला रखने के लिए प्रशासन से विशेष इंतजाम रखने को कहा है। वाहन से चलते समय यात्रियों व वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी है। 

कहां कितना तापमान और बारिश हुई

स्थान अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान बारिश
देहरादून 19.4 डिग्री सेल्सियस 9.3 डिग्री सेल्सियस 1.2 एमएम
पंतनगर 22.8 डिग्री सेल्सियस 8.8 डिग्री सेल्सियस 2.8 एमएम
मुक्तेश्वर 14.8 डिग्री सेल्सियस 6.3 डिग्री सेल्सियस -
नई टिहरी 11.8 डिग्री सेल्सियस 6.2 डिग्री सेल्सियस 0.8 एमएम
पिथौरागढ़ 17.1  डिग्री सेल्सियस 4.8 डिग्री सेल्सियस -

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें