UOU: अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा का रोडमैप तैयार,जानिए छात्रों को कैसे देना होगा एग्जाम
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि (यूटीयू) ने कोरोना के मद्देनजर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र जारी होगा। शनिवार शाम...
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि (यूटीयू) ने कोरोना के मद्देनजर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र जारी होगा। शनिवार शाम को परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि बीटेक, एमटेक, बी फार्म, एम फार्म, बीएचएमसीटी, एमबीए, एमबीए इन्टीग्रेटेड, एमसीए, एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम व बीएससी एग्रीकल्चर के विषम सेमेस्टर एवं अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी कॉलेजों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जिससे परीक्षाएं सफलतापूर्वक हो सके। कहा कि संस्थानों को जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। परीक्षा समिति की बैठक में कुलसचिव आरपी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके आरोडा, वित्त नियंत्रक कबिता नबियाल, सहायक लेखा अधिकारी सुरेश चंद्र आर्य भी थे।
यूटीयू से ऑनलाइन मिलेगी संबद्धता
कॉलेजों को यूटीयू ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संबद्धता देगा। इससे गड़बडियों पर रोक लगेगी और पारदर्शिता आएगी। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि में शनिवार को विवि का ऑनलाइन संबद्धता पोर्टल लांच किया गया। विवि के यूटीयू कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने शनिवार को पोर्टल को लांच किया। उन्होंने कहा कि सत्र 2021-22 से विवि से संबद्धता लेने संबंधित समस्त कार्य पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। कहा कि सभी कॉलेजों को प्रशिक्षण दिया गया है। कॉलेजों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और संस्थानों द्वारा गोद लिए गए गांवों का विवरण भी पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का संचालन विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने किया।
राज्य का पहला विवि बना यूटीयू
यूटीयू ऑनलाइन परीक्षाएं कराने वाला राज्य में पहला विवि बन गया है। सत्र 2020-21 के विषम सेमेस्टर के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा। छात्रों का मॉक टेस्ट होगा और उन्हें वीडियो साझा किये जाएंगे। कॉलेजों के कक्ष निरीक्षकों एवं निदेशकों के निर्देशन में परीक्षाएं होंगी।
एक माह के लिए ही खुलेगा संबद्धता पोर्टल
कुलपति डॉ. ध्यानी ने बताया कि वर्ष 2021-22 सत्र के लिए पोर्टल केवल एक माह 19 जून से 19 जुलाई 2021 तक ही खुलेगा। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन न करने वाले कॉलेजों की संबद्धता रद की जाएगी। पूर्व में स्वीकृत सीटों से बिना विवि के अनुमोदन के एक भी सीट पर प्रवेश ज्यादा हुए तो विवि परीक्षा रद कराएगा। पोर्टल के शुरू होने पर धन की बचत होगी और भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश। मानक नहीं पूरे करने वाले कॉलेजों पर शिकंजा कसेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।