Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand open university online assignment date 14 june to 18 july under graduate post graduate student

UOU:ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए क्या है आखिरी डेट

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) की परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी , Wed, 2 June 2021 07:54 PM
share Share

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) की परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा 14 जून से 18 जुलाई तक होगी। प्रो. पंत बताया कि विषयवार पांच स्लॉट तय किए गए हैं। कि पहला स्लॉट 14 से 20 जून, दूसरा स्लॉट 21 से 27 जून, तीसरा स्लॉट 28 जून से 4 जुलाई, चौथा स्लॉट 5 से 11 जुलाई और पांचवां स्लॉट 12 से 18 जुलाई तक रहेगा। बताया कि विषयवार स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। इसमें तय की गई अवधि के भीतर विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  पर लॉगइन अपनी पंजीकरण संख्या के माध्यम से कर पाएंगे। लॉगइन करने के बाद असाइनमेंट करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। एक घंटा पूरा होते ही पेज अपने आप बंद हो जाएगा। बताया कि स्लॉट की एक हफ्ते की अवधि में विद्यार्थी कभी भी परीक्षा दे सकता है। बताया कि इस ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें