उत्तराखंड: निकाय चुनाव की अधिसूचना आज, लागू हो जाएगी आदर्श आचार संहिता
उत्तराखंड में निकाय चुनावों का रास्ता साफ करते हुए सरकार ने 84 निकायों में आरक्षण तय कर दिया है। सरकार ने इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है। आज को आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा। इसी...
उत्तराखंड में निकाय चुनावों का रास्ता साफ करते हुए सरकार ने 84 निकायों में आरक्षण तय कर दिया है। सरकार ने इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है। आज को आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा। इसी के साथ प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
शहरी विकास विभाग ने रविवार शाम रुड़की नगर निगम के साथ बाजपुर व श्रीनगर नगर पालिका को छोड़ शेष 84 निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी। निकायों में आरक्षण की प्रारंभिक अधिसूचना के बाद आपत्तियों पर सुनवाई के बाद अब सरकार ने आरक्षण को अंतिम रूप दे दिया। पूर्व घोषित आरक्षण में से सिर्फ छह निकायों-कपकोट, गूलरभोज, हरर्बटपुर, महुआखेड़ा गंज, पुरोला और कालाढूंगी के आरक्षण में बदलाव हुआ है। सोमवार सुबह राज्य सरकार निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगी, जबकि दोपहर बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी की जाएगी।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा- सरकार की तरफ से निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव में जो भी देरी हुई उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। शेष बचे निकायों में भी प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव करा लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।