Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Governors Secretariat official tested positive for Corona secretariat will remain closed on Monday

उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय की अधिकारी कोरोना संक्रमित, सोमवार को रहेगा बंद

उत्तराखंड के राज्यपाल सचिवालय में तैनात एक महिला अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस कारण राज्यपाल सचिवालय सोमवार को बंद रहेगा। साथ ही रविवार को राजभवन को पूरी तरह सेनिटाइज भी किया...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 9 Aug 2020 05:39 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के राज्यपाल सचिवालय में तैनात एक महिला अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस कारण राज्यपाल सचिवालय सोमवार को बंद रहेगा। साथ ही रविवार को राजभवन को पूरी तरह सेनिटाइज भी किया गया है।

राजभवन परिसर का एक हिस्सा राज्यपाल सचिवालय के रूप में भी काम करता है। यहां तैनात एक महिला अधिकारी को कुछ दिन पूर्व खांसी जुखाम की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद उन्होंने खुद ही कार्यालय आना बंद करते हुए, जांच कराई थी। शनिवार देर शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वो अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। इस पर राजभवन सचिवालय को रविवार और सोमवार को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही रविवार को नगर निगम की टीम ने राजभवन में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया।

सूत्रों के अनुसार संक्रमित अधिकारी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से काफी दिनों से नहीं मिली थी। साथ ही वो कई दिन से खुद ही कार्यालय नहीं आ रही थी। राजभवन के उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय ने बताया कि शनिवार और रविवार को राज्यपाल सचिवालय में अवकाश ही रहा, अब एहतियातन सोमवार को भी राजभवन सचिवालय बंद रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें