सड़क हादसे में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के बेटे समेत 02 की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र अंकुर पांडेय की बरेली के फरीदपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसे में उनके एक साथी की भी मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो...
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र अंकुर पांडेय की बरेली के फरीदपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसे में उनके एक साथी की भी मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद अरविंद पांडेय देहरादून से चलकर बुधवार करीब 10 बजे अपने आवास पहुंचे। मंत्री पुत्र की हादसे में मौत की सूचना के बाद सैकड़ों लोग उनके आवास में पहुंच गए और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी देहरादून से गूलरभोज के लिए रवाना हो गए हैं। वह मंत्री पुत्र के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इधर, सीएम के आने की सूचना के बाद जिलाधिकारी समेत पुलिस फोर्स भी गूलरभोज पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक परविंदर गिरी उर्फ मुन्ना गिरी के भाई की बारात मंगलवार को बाजपुर से गोरखपुर जा रही थी। बुधवार को यहां शादी होनी थी। मुन्ना गिरी मंगलवार शाम मंत्री आवास पर पहुंचे। यहां से अंकुर, मुन्ना और ज्ञानेंद्र शादी में शामिल होने गोरखपुर के लिए रात करीब 11 बजे अंकुर की वरना कार संख्या यूके 06 ए एस 5500 से रवाना हुए। फरीदपुर बरेली के एनएच 24 में विपरीत दिशा से आते ट्रक संख्या यूपी 27 टी 3594 ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के समय अंकुर पांडेय कार चला रहे थे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनके दोस्त मुन्ना उर्फ परविंदर गिरी पुत्र रघुनाथ गिरी को अस्पताल ले जाया गया। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पुत्र एमडी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल बरेली में भर्ती कराया गया यहां से उसे हायर सेंटर मेडीसिटी में रेफर कर दिया गया। ज्ञानेंद्र प्रताप की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद बारात रोक दी गयी और वापस बाजपुर चली गयी। हादसे के बाद गूलरभोज में शोक की लहर है। हर कोई इस हादसे में अंकुर की मौत से स्तब्ध है।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना के बाद से ही परिजनों का रोकर बुरा हाल है। भाई अतुल को भी सम्भालना मुश्किल हो रहा है।
आधा किमी लंबी शव यात्रा
मंत्री पुत्र की सड़क हादसे में मौत की सूचना के बाद मंत्री आवास में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शोक जताने पहुंचे लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मंत्री आवास से शव यात्रा गूलरभोज मुक्तिधाम श्मशान घाट की ओर रवाना हो गयी है। सड़कों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।