Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand cricket team defeats arunachal pradesh cricket team in CK Naidu Trophy tournament

सीके नायडू ट्रॉफी: उत्तराखंड के शानदार खेल से हासिल की जीत

सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को 271 रनों से करारी हार दी। उत्तराखंड की शानदार गेंदबाजी के आगे अरुणाचल की पारी बेबस नजर आई। इसके चलते पूरी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Tue, 11 Dec 2018 12:45 PM
share Share

सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को 271 रनों से करारी हार दी। उत्तराखंड की शानदार गेंदबाजी के आगे अरुणाचल की पारी बेबस नजर आई। इसके चलते पूरी टीम दूसरी पारी में 148 रनों पर ही सिमट गई। उत्तराखंड लगातार चौथी जीत दर्ज कर प्लेट ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है। उत्तराखंड के चार मैचों में 26 अंक हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश के मंगलदाई क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल रहे सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में तीसरे दिन उत्तराखंड ने 168 रनों से आगे खेलना शुरू किया। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद दिनेश पंवार की शतकीय पारी की बदौलत 90 ओवर में नौ विकेट खोकर 290 रनों पर पारी घोषित की गई।  दूसरी पारी में 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल की टीम की शुरुआत खराब रही। अग्रिम तिवारी ने पहला झटका दिया। एवी जेसवाल 54, गौरव वर्मा 44 और एस नागर 21 की पारी को छोड़ कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। इसके चलते पूरी टीम 43.1 ओवर में 148 रनों पर ढेर हो गई। उत्तराखंड के लिए हिमांशु बिष्ट ने पांच और हरजीत सिंह ने तीन विकेट हासिल किए।  

कूच बेहार ट्रॉफी: उत्तराखंड ने मेघालय पर कसा शिकंजा
कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मुकाबले में उत्तराखंड ने अवनीश सुधा के दोहरे शतक (221)व संयम की शतकीय पारी (176) रनों की बदौलत पहले दिन 92 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 456 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।  मेघालय के लिए 23 ओवर में 122 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अभिषेक सबसे सफल गेंदबाज रहे। सोमवार को तनुष एकेडमी में मेघालय के कप्तान राघव कपूर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सातवें ओवर में 29 रनों पर अभिषेक ने उत्तराखंड को मनीष के रूप में पहला झटका दिया।  दूसरे बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे अवनीश सुधा ने संयम के साथ दूसरे विकेट के लिए 302 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया। उत्तराखंड का दूसरा विकेट संयम के रूप में 332 रनों पर गिरा। उत्तराखंड को तीसरा झटका 348 पर गौरव जोशी के रूप में लगा।  उन्होंने 31 रनों का योगदान दिया। चौथा विकेट 448 रनों पर अवनीश सुधा का गिरा। उन्होंने  अपनी 221 रनों की पारी में 245 गेंदों का सामना कर हुए 30 चौके व 5 छक्के जड़े। वहीं पहले दिन मेघालय के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। मेघालय ने अपने सात गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया लेकिन अभिषेक 3 विकेट व आर्यन एक विकेट लेने में कामयाब रहे।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें