उत्तराखंड ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
उत्तराखंड की सीनियर क्रिकेट टीम ने अपराजेय रहते हुए पहले साल में इतिहास रचकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उत्तराखंड के लिए करो या मरो के मैच में कप्तान रजत भाटिया ने शानदार...
उत्तराखंड की सीनियर क्रिकेट टीम ने अपराजेय रहते हुए पहले साल में इतिहास रचकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उत्तराखंड के लिए करो या मरो के मैच में कप्तान रजत भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर उत्तराखंड की जीत की राह खोली। बुधवार को मिजोरम को पारी और 56 रन से हराते ही उत्तराखंड ने नॉक आउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब 15 जनवरी से उत्तराखंड का मुकाबला विदर्भ या सौराष्ट्र से हो सकता है।
पहली बार बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे उत्तराखंड के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। रणजी ट्रॉफी के लीग राउंड में उत्तराखंड अपराजेय रहा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उत्तराखंड को अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी आवश्यक थी। ग्रुप में दूसरे नंबर की टीम बिहार भी कड़ा चुनौती दे रही थी। मगर बुधवार को मैच के तीसरे दिन ही जीत दर्ज कर उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप में नंबर एक टीम बनकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। साथ ही अगले रणजी सत्र के लिए इलीट ग्रुप में प्रमोशन भी हासिल कर लिया है।
उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के लीग राउंड में कुल आठ मैच खेले। आठ मैचों में उत्तराखंड ने कुल 44 अंक हासिल किए। लीग राउंड में उत्तराखंड ने पांच मैच अपने होम ग्राउंड में खेले और तीन मैच बाहर हुए। देहरादून में खेले गए पांच मैचों में से उत्तराखंड ने 4 में जीत दर्ज की। एक मैच ड्रा रहा। वहीं बाहर खेले अरुणाचल प्रदेश और ओडिसा में खेले मैच में उत्तराखंड जीत दर्ज करने में सफल रहा। पुडुचेरी में मौसम खराब होने के कारण मैच बेनतीजा रहा था।
उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मैनेजर दीपक मेहरा ने बताया कि नई टीम है, पहली बार प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं। टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उम्मीद है क्वार्टर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे युवा और स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में उत्तराखंड में क्रिकेट का भविष्य शानदार है।
भाटिया और मयंक के आगे मिजोरम के बल्लेबाजों का समर्पण
रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में उत्तराखंड ने मिजोरम को तीसरे दिन ही पारी और 58 रन से शिकस्त देकर बोनस अंक हासिल कर लिए। इस जीत के साथ ही उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप में नंबर एक बनकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उत्तराखंड की जीत के नायक बने कप्तान रजत भाटिया। वहीं दोनों पारियों में शानदार नाबाद अर्धशतक खेलने वाले मिजोरम के तरुवर कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फॉलोऑन मिलने पर दूसरी पारी खेलने उतरी मिजोरम ने मैच के दूसरे दिन एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे। बुधवार को मैच के तीसरे दिन नाबाद बल्लेबाज तरुवर कोहली और हरुऐजला मैदान पर उतरे। सन्नी राणा ने हरुऐजला को आउट कर मिजोरम को दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद 57 रन पर एचएम राल्टे को मयंक मिश्रा ने आउट कर दिया। तरुवर ने सी लालरिनसंगा के साथ मिलकर स्कोर 83 रन तक पहुंचाया। मगर रजत भाटिया ने सी लालरिनसंगा को आउट कर साझेदारी को तोड़ दिया। दो रन बाद ही भाटिया ने अभय नेगी को भी आउट कर उत्तराखंड को पांचवीं सफलता दिलायी। 88 रन पर सिनान को भी मयंक मिश्रा ने आउट कर लिया। लंच ब्रेक तक मिजोरम का स्कोर 6 विकेट पर 88 रन पहुंच गया था।
मिजोरम के लगातार विकेट गिरने के बावजूद तरुवर कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। तरुवर ने 110 रन पर 50 रन पूरे किए। वहीं 92 रन के टीम स्कोर पर दारा को मयंक मिश्रा ने आउट कर मिजोरम का सातवां झटका दिया। 101 रन पर एस जोरिनलिआना को रजत भाटिया ने बोल्ड कर आठवां विकेट गिराया। 122 रन के स्कोर पर लालबियाकवेला को सन्नी ने आउट किया। मिजोरम के अंतिम बल्लेबाज एंड्रू को 123 रन के स्कोर पर उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया ने बोल्ड किया। मंयक मिश्रा ने दूसरी पारी में तीन और रजत भाटिया ने चार विकेट झटके। मयंक ने पहली पारी में भी एक विकेट लिया था। जबकि सन्नी राणा ने दोनों पारियों में चार विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।