कूच बेहार ट्रॉफी: उत्तराखंड ने मेघालय को पारी और 352 रन से हराया
कूच बेहार ट्रॉफी में टीम उत्तराखंड ने मेघालय को पारी और 352 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले के दूसरे ही दिन उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मेघालय को एक दिन में 60 ओवर के खेल में दो बार ऑल आउट...
कूच बेहार ट्रॉफी में टीम उत्तराखंड ने मेघालय को पारी और 352 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले के दूसरे ही दिन उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मेघालय को एक दिन में 60 ओवर के खेल में दो बार ऑल आउट करने का कमाल दिखाया। देहरादून की तनुष क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को उत्तराखंड 4 विकेट पर 456 रन से आगे खेलने उतरा। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज तनुष गुसाईं और कप्तान अखिल सिंह रावत बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों ने 101.1 ओवर में टीम का स्कोर 501 तक पहुंचाया। 534 के स्कोर पर तनुष गुसाईं 34 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 537 के टीम स्कोर पर अखिल सिंह रावत के रूप में छठा विकेट गिरा। अखिल ने 47 रन बनाए। 109.4 ओवर में अखिल के आउट होते ही उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी 537 रन पर घोषित कर दी।
हरमन की फिरकी में फंसे मेघालय के बल्लेबाज
अपनी पहली पारी खेलने उतरी टीम मेघालय के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक को 3 रन के स्कोर पर आउट कर सुमित ने उत्तराखंड को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद अंकित कुमार और ऋतिक शर्मा ने मेघालय को संभाला और लंच ब्रेक तक बिना विकेट गंवाए स्कोर 49 रन तक पहुंचाया। 17वें ओवर में मेघालय ने 50 रन पूरे किए। 62 रन के टीम स्कोर पर अंकित कुमार (31 रन) के रूप में मेघालय को दूसरा झटका लगा। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज हरमन सिंह की गेंदों के आगे संघर्ष करते दिखे और पूरी टीम 41.5 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। हरमन ने 9.5 ओवर में 21 रन पर 5 विकेट लिए। सुमित जुयाल, अवनीश सुधा ने 2-2, इरफान ने 1 विकेट लिया।
सुमित ने दूसरी पारी में मेघालय को समेटा
अपनी पहली पारी में 133 रन पर सिमटने वाली टीम मेघालय को फॉलोऑन के लिए उतरना पड़ा। मगर, दूसरी पारी में मेघालय ने पूरी तरह हथियार डाल दिए। सुमित ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मेघालय को पहला झटका दिया। टीम ने संभलने की कोशिश की, ऋतिक और राघव ने टीम का स्कोर 29 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर सुमित ने दूसरा विकेट चटकाया। इसके बाद मेघालय की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और 18.5 ओवर में मेघालय मात्र 52 रन पर सिमट गई। सुमित जुयाल ने 9 ओवर में 33 रन पर 5 विकेट लिए और मेघालय के शीर्ष क्रम को बिखेरकर रख दिया। हरमन ने 3 ओवर में 4 रन पर 3 विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।