Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand budget to be proposed on february 14 in assembly

Uttarakhand Budget: 14 फरवरी को बजट पेश करेगी राज्य सरकार

राज्य सरकार विधानसभा में 14 फरवरी को बजट पेश करेगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 11 फरवरी को राज्यपाल के बजट अभिभाषण से होगी। अभिभाषण पर धन्यवाद...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Fri, 25 Jan 2019 05:35 PM
share Share

राज्य सरकार विधानसभा में 14 फरवरी को बजट पेश करेगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 11 फरवरी को राज्यपाल के बजट अभिभाषण से होगी। अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और चर्चा के बाद 14 फरवरी को बजट पेश होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और राज्य मंत्री रेखा आर्य के विभागों के प्रश्न आएंगे। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और यशपाल आर्य के विभागों के सवाल आएंगे। बुधवार को डॉ. हरक सिंह रावत और मदन कौशिक के विभागों के प्रश्न लिए जाएंगे। गुरुवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के विभागों के प्रश्न आएंगे। शुक्रवार को प्रकाश पंत और सुबोध उनियाल के विभागों के प्रश्न आएंगे। अभी तक 500 प्रश्न आ चुके हैं।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें