Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand board results to be declared tomorrow, click here and know

UBSE Results:कल आएंगे 10वीं 12वीं के नतीजे,uaresults.nic.in यहां देखें

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट कल जारी हो रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे कल आ रहे हैं।  बोर्ड अधिकारियों ने इसकी पूरी तैयारी कर...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 29 May 2017 03:31 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट कल जारी हो रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे कल आ रहे हैं।  बोर्ड अधिकारियों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। स्टूडेंट्स भी तैयार हैं। सोमवार को बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस बार 17 मार्च से 10 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा में ढाई लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं। 

पिछले साल 73.47 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इंटर में हल्द्वानी की प्रियंका भट्ट व हाईस्कूल में रामनगर की प्रसंशा पोखरियाल ने टॉप किया था। इस साल जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थी, वे इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। 

उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है।  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परिक्षाएं 18 मार्च से 10 अप्रैल तक कराई गई थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल तक चली थीं। 

Uttarakhand results

15 दिन बाद शुरू हुए थे एग्जाम

फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 15 दिन बाद शुरू हुई थीं। इसके साथ ही मूल्यांकन का कार्य भी 30 केंद्रों पर 17 अप्रैल से 2 मई तक चला था। बता दें कि प्रत्येक वर्ष तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें